मेड़ता में खुला जिले का पहला पब्लिक डाटा ऑफिस (PDO) सस्ती दरों पर मिलेगा इंटरनेट

मेड़ता में खुला जिले का पहला पब्लिक डाटा ऑफिस (PDO) सस्ती दरों पर मिलेगा इंटरनेट

Merta City ।। पीएम वाणी प्रोग्राम के तहत वाईफाई नेटवर्क के विस्तार के लिए बीएसएनएल ने फ्रेंचाइजी पार्टनर मैसर्स न्यू सत्यम एंटरप्राइजेज के साथ मिलकर मेड़ता सिटी में नागौर जिले का पहला पब्लिक डाटा ऑफिस (PDO) खोला है इसका शुभारंभ शनिवार को बीएसएनल के दूरसंचार जिला प्रबंधक श्री हरिचरण जी के मार्गदर्शन में किया इस सेवा के शुरू होने से शहरवासियों को सस्ती दर पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी इस सेवा के अंतर्गत मात्र ₹69 में 30 दिन तक की वैधता के साथ 30 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं इस प्रकार अन्य भी डाटा प्लान उपलब्ध है
इस मौके पर उपमंडल अभियंता शिव कुमार वर्मा कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार शर्मा उपमंडल अभियंता कमल किशोर सेन एवं बीएसएनल के फ्रेंचाइजी पार्टनर मैसर्स न्यू सत्यम एंटरप्राइजेज के रामेश्वर लूणाईच, मुकेश लूणाईच, नरपत सिंह समेत शहरवासी उपस्थित रहे

यह सेवा शुरू होने से शहरवासियों में खुशी की लहर है

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles