मेड़ता में तंबाकू उत्पादो पर कालाबाजारी शुरू, दुकानों पर लगी भीड़
मुकेश प्रजापत
Merta City ॥ मेड़ता शहर में शनिवार व रविवार को वीकेंड कर्फ्यू (लॉकडाउन) की सूचना से गुटखा, जर्दा, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट के होलसेल डीलरों की दुकानों पर भीड़ उमड़ लगी। इस दौरान गुटखा,पान मसाला, बीडी और सिगरेट के लिये इधर उधर भटकते नजर आने लगे बड़ी सेल का फायदा उठाते हुए तंबाकू उत्पादों के होलसेल डीलरों ने कुछ ही घंटों में भाव दोगुना कर दिए। जो व्यापारी या ग्रहण मोलभाव करते हैं उसको माल देने के लिए मना कर देते।बड़े कोरोबारियों और खुदरा तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं ने धीरे धीरे बढ़ा रहे हैं जैसे-जैसे डिमांड होगी वैसे वैसे 2 गुना 3 गुना 4 गुना इस तरह बढ़ते जाएंगे। भारी मात्रा में माल एकत्रित करके कालाबाजारी कर ने में जुटे।
फिर बढी कालाबाजारी की आंशका
ज्ञात रहे कि कोरोना आपदा के लॉकडाउन समय में गुटखा, जर्दा, बिडी़, सिगरेट सहित सभी तंबाकू उत्पादों की ब्रिकी पर पांबदी के कारण गुटखा, पान मसाला, बीड़ी और सिगरेट की एतिहासिक कालाबाजारी हुई थी। मौके पर फायदा उठाने के लिये कारोबारियों ने तंबाकू उत्पादों की चौगुने दाम वसूले, पांच रूपये वाले पान मसाले की पुडिय़ा पच्चीस से तीस रूपये और महज दस रुपए वाली तंबाकू कि पुड़िया सौ से ज्यादा रुपयों में बिकने लगी। सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन में महज दो दिन के अंतराल में तंबाकू उत्पाद कारोबारियों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है। लॉकडाउन की आंशका के चलते सैकड़ो की तादाद में लोग तंबाकू उत्पाद के लिये उमड़ पड़े।