माहेश्वरी भवन में शनिवार को कार्यक्रम का हुआ आयोजन, आराध्य देव भगवान महेश की मनाई जयंती
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ।। खींवसर उपखंड मुख्यालय पर माहेश्वरी भवन में महेश नवमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। शनिवार दोपहर को माहेश्वरी समाज के लोगों ने भगवान महेश की जयंती मनाई। माहेश्वरी समाज के लोगों ने सरकारी नियमों की पालना करते हुए 2 गज की दूरी से आराध्य देव भगवान महेश की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद राठी, लक्ष्मी नारायण जाजु,गिरधारी लाल करवा, बिहारी लाल चांडक, विजय गोपाल डागा, नंदकिशोर करवा, नवयुवक मंडल के युवा कन्हैयालाल जाजू के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। नागौर जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त मंत्री नंदकिशोर करवा ने 5 से 12 साल बच्चों के मास्क वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि
2 गज की दूरी से रहते हुए मास्क लगा कर युवाओं को प्रेरित किया। लक्ष्मीनारायण ने बताया कि समाज के बंधुओं को आगे आकर हर समाज में मानव कल्याण के लिए सेवा करनी चाहिए तथा सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए । इससे समाज का गौरव बढ़ता है। माहेश्वरी समाज के कार्यकर्ताओं ने बताया कि
माहेश्वरी समाज के चुनाव 22 सालों से नहीं होने के कारण इस बार चुनाव कराने की मांग की है। सभी समाज बंधुओं के निर्णय के बाद जुलाई महीने में चुनाव कराने की सहमति जताई। इस दौरान काफी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे।