महिलाओं ने दशा माता का पर बड़े धूमधाम से मनाया
दीपेंद्र सिंह राठौड़
Padu Kallan ॥ पादू कलां कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण आँचल में मंगलवार को सुहागिन महिलाओ ने की दशा माता की पूजा के गांवों में आज सुहागिन महिलाओ ने दशा माता की पूजा अर्चना की पंचांग की गणना और ज्योतिष मत के अनुसार 06 अप्रेल चैत्र कृष्णा दशमी को दशा माता का पूजन, व्रत, कथा दान पुण्य का शुभ मुहूर्त है । यह शास्त्रीय मत है इस दिन दशा माता का डोरा पहनते हैं और पीपल की पूजन करके महिलाएं दशा माता की कथा सुनती हैं । सुमन देवी, शान्ति देवी दशा माता की कथा सुनाई ने बताया कि यह पूजा एवं विधान करने से महिलाओं को अखंड सुख सौभाग्य पति सुख एवं दांपत्य जीवन में श्रेष्ठता आती है इसलिए महिलाओं को यह व्रत जरूर करना चाहिए सुहागिन महिलाओ ने दशा माता की पूजा के दौरान पीपल की पूजा करके अपने सुहाग ओर परिवार की खुशहाली के लिए कच्चे सूत का धागा बाँधा ओर कहानी सुनकर अपनो से बड़ो के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।