भारतीय नागरिकता प्रदान करने हेतु विशेष कैम्प 28 एवं 29 को

भारतीय नागरिकता प्रदान करने हेतु विशेष कैम्प 28 एवं 29 को

राजू चारण

बाड़मेर ।। जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैम्प का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट लोकबंधु यादव ने बताया कि जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति जिनके भारतीय नागरिकता आवेदन लम्बित है अथवा नये आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पात्रता रखते है, वे समस्त दस्तावेजों के साथ 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले विशेष कैम्प में उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधी कार्यवाही करवा सकते है।

बाड़मेर जिले में निवासरत विदेशी नागरिकों के लिए विशेष कैंप प्रभारी भवानी शंकर वरिष्ठ शासन उप सचिव गृह मंत्रालय एवं जेल के द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों सहित विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। ओर 29 अक्टूबर को बाड़मेर कारागृह का निरीक्षण मनोनीत जेल सदस्यों के साथ किया जाएगा।

जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव ने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को 28 एवं 29 अक्टूबर को उक्त शिविर हेतु टाउन हॉल उपलब्ध रखवाने, शिविर में टेन्ट, फर्नीचर, पानी-बिजली एवं माईक की व्यवस्था के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार तहसीलदार बाडमेर को नोटेरी पब्लिक, शपथ पत्र तस्दीककर्ता, स्टाम्प विक्रेता एवं डीड राईटर्स/फोटोग्राफर्स की व्यवस्था, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को आवेदकों के फार्म ऑनलाई करने हेतु प्रशिक्षण देकर ई मित्र धारकों की व्यवस्था, 5 कम्प्युटर सैट मय प्रिंटर, इंटरनेट की व्यवस्था सहित सूचना सहायकों की नियुक्ति करने, अति. पुलिस अधीक्षक सीआईडी (बी.आई.) एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी बाडमेर को एल.टी.वी. संबंधी कार्य हेतु पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करने तथा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक कलक्ट्रेट शाखा बाडमेर को नागरिकता हेतु वांछित शुल्क का चालान ऑनलाईन जमा करने हेतु शिविर स्थल पर काउण्टर स्थापित करने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles