बड़ायली में कोविड-19 की कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई

बड़ायली में कोविड-19 की कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई

राजाराम पटेल

  1. Jasnagar ।। जसनगर कस्बे के निकटवर्ती बड़ायली में कोविड-19 की कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
    जसनगर के समीपवर्ती ग्राम बड़ायली में शनिवार को कोविड-19 की कोर कमेटी की बैठक बड़ायली सरपंच अभयसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कोविड-19 के बचाव एवं राहत कार्यों के अंतर्गत नई सरकारी गाइडलाइन के बारे में उपस्थित वार्ड पंचों जनप्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमण की प्रारंभिक अवस्था में संक्रमित, हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों की पहचान कर उनका समय रहते प्राथमिकता के आधार पर उचित उपचार के लिए जाने के लिए समय से पूर्व ही ऐसी स्थिति में घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे करके लक्ष्मण ग्रस्त व्यक्तियों को एन एम के माध्यम से चिकित्सक किट वितरण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में ध्यान रखने के लिए निर्देशित करें । कोविड- 19 कोर कमेटी समुचित उपचार किए जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के आशा सहयोगिनी,आंगनवाड़ कार्यकर्ता,एएनएम,शिक्षक,ग्राम विकास अधिकारी,पटवारी,पंचायत राज के सहायक अन्य मनोनीत सदस्य अपने अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करके अपने कर्तव्य का निर्वाह करें । ग्राम पंचायत की कोर कमेटी की बैठक में सरपंच अभय सिंह राठौड़,नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह,ग्राम विकास अधिकारी सुनीता देवी,कनिष्ठ लिपिक मिसाराम खुडखुड़िा,बीएलओ हनुमान प्रसाद आदि कर्मचारी एवं वार्ड पंच गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles