बिखरनिया कलां में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
दीपेन्द्र सिंह राठौड़
पादूकलां । ग्राम पंचायत बिखरनिया कलां के राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण महा अभियान शिविर का आयोजन कर लाभान्वित परिवारों को जोड़ा गया। शहर शिविर का आयोजन पर ई-मित्र केंद्र संचालकों के माध्यम से पंजीयन पूर्णतया निशुल्क किया गया। सरपंच प्रतिनिधि भीयारामलोमरोड ने बताया कि 150 परिवारों का पंजीयन किया गया। इस दौरान बिखरनिया कलां पटवारी युद्धवीर सिंह कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश तंवर आर आई यशवंत शर्मा ग्राम विकास अधिकारी सुवालाल चौधरी प्रधानाचार्य प्रहलाद बालोटिया ग्राम पंचायत बिखरनिया कलां में विशेष अभियान के तहत कैंप 163 में से 150 ग्रामीणों का निशुल्क पंजीकरण कर लाभान्वित किया। पीईईओ प्रहलाद बालोटिया के नेतृत्व में डोर टू डोर जाकर आमजन को जागरूक किया और शिविर में आकर पंजीयन करवाने की बात कही। सरपंच राजू देवीलोमरोड ग्रामीणों को उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक लेने को कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं समाजसेवी भीयारामलोमरोड ग्रामीणों से महत्व पूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण कर लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना प्रथम मदनारामराड आवेदन किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि भीयारामलोमरोड सरपंच राजूदेवी लोमरोड ,चुका देवी, गायत्री कंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंचायत सहायक गणेश राम ,प्रकाश मौर्य, कैलाश ईमित्र संचालक हरिराम, संकरराम,छोटूराम,धीरजसिंह,भीकाराम,नाथुमहाराज, सहित ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।