बारिश से कुरङायां में मकान की छत गिरने से महिला की मौत

आफत की बारिश:- कल रात से लगातार बारिश से कुरङायां में मकान की छत गिरने से महिला की मौत
विधायक और एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे आर्थिक मदद का दिया भरोसा

नरोत्तम जारोङियां

Merta City ।। कुरङायां में गत रात्रि से लगातार हो रही बारिश से एक गरीब परिवार के जीण शिण मकान की छत गिर गई। छत गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार पुशाराम राम बावरी का परिवार बेटा समंदर, माता ढगलाई,बहु सरोज, दो बेटियां सहित परिवार जीण शिण मकान के अंदर सोया था। करीब रात के 2 बजे बारिश के चलते अचानक मकान की आधी पट्टिया बुजुर्ग महिला ढगलाई (62) के ऊपर आ गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के दूसरे सदस्य मकान के अंदर दूसरी तरफ सो रहा था। जिससे वो बाल-बाल बच गये अन्यथा बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का पता चलते ही सरपंच प्रतिनिधि दीनाराम बावरी आस पास के लोगों ने एकत्रित होकर महिला को मलबे से बाहर निकाला। उसके बाद हादसे की सूचना मिलने पर मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, एसडीएम सुरेश केएम,नायब तहसीलदार भंवरलाल कुकणा, पटवारी रामनारायण सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतका के परिवार को राशन डीलर से 1 क्विंटल गेहूं सहायता दी गई। मृतका के परिवार में दो बेटे व एक विधवा महिला है। बङा बेटा कैलाश जो दुर्घटना होने के कारण कुछ कर नहीं पाता। छोटा बेटा समंदर मेहनत मजदूरी करता है। ऐसे में परिवार को भविष्य में भरण पोषण की चिंता है।
विधायक इंदिरा देवी बावरी व प्रशासन ने मृतका के परिवार को मकान व मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया।
वही एसडीएम सुरेश केएम ने गांव में बारिश के चलते जिस गरीब परिवार के मकान ढहने की आशंका है। ग्राम सेवक व पटवारी से सर्वे कर उसकी रिपोर्ट मांगी गई उसके बाद ग्राम सेवक व पटवारी ने घरों का निरक्षण किया। और रिपोर्ट एसडीएम को दी गई।
इसी मौके पर -विधायक इंदिरा देवी बावरी, एसडीएम सुरेश केएम, सरपंच प्रतिनिधि दीनाराम बावरी, नायब तहसीलदार भंवरलाल कुकणा,पटवारी सियाराम जाजङा , थानाधिकारी नरपतसिंह,ग्राम सेवक रामनिवास खदाव, विकास अधिकारी मूलाराम जांगू, पटवारी रामनारायण,जसनगर पुलिस चौकी सुखाराम, सुखदेव बांगङा, रेशल सिंह, कैलाश भादू सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles