बग्गड़ ग्राम में वायरस संक्रमण से बचाने के लिए को पिलाया आयुर्वेद काढा

बग्गड़ ग्राम में वायरस संक्रमण से बचाने के लिए को पिलाया आयुर्वेद काढा

दीपेन्द्र सिंह राठौड़ 

पादूकलां ।। गांव बग्गड़ में कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के बीच आमजन को वायरस संक्रमण से बचाने के लिए मंगलवार को आयुर्वेद विभाग की ओर से लोगों को आयुर्वेद काढा पिलाया गया। राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बग्गड़ में चारभुजा सेवा समिति के सयोग से वेद लखन चन्द मीना और डॉ. रमाकांत गौड़ के निर्देश में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मौसमी बीमारी रोधक आयुर्वेद ओषधि(काढा)बनाया गया जिस का घर घर जाकर वितरण किया।वैध लखन चन्द मीना ने बताया कि यह विभिन्न जडी-बूटियों से निलखन चन्दर्मित यह काढा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला है। इसके कोई भी साइड इफैक्ट भी नहीं है। वैध मीना ने कहा कि कोरोना काल के पहले चरण में भी यह काढा कोरोना से बचाव में कारगर साबित हुआ। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व आसपास गुजरने वाले लोगों को विभाग की ओर से निशुल्क काढा वितरित किया गया। वैध मीना ने लोगों से समझाइश करते हुए कोरोना से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, साफ-सफाई के साथ दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने व सैनेटाइजर की आवश्यकता के बारे में भी जागरुक कर रहे है। इस दौरान रामवतारगौड़, अर्पित ललवानी,रामरतन पारीक सुनिल गौड़ ,राकेस बगड़िया,धर्माराम सर्डिया, चोतमल सेन ,राजेश लखारा ,रामेश्वर प्रजापत विनायक गौड़ ,सहदेव बेनिवाल जीतू बन्ना,कृष्ण कांत गौड़ आदि ग्राम वासियों के पूर्ण सयोग से घर घर काढा वितरण किया गया जिसका ग्रामवासियों ने भरपूर लाभ उठाया इस मौके पर समस्त ग्रामवासी व युवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles