प्लास्टिक कट्टे में ले जा रहा था डोडा पोस्त, देसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्लास्टिक कट्टे में ले जा रहा था डोडा पोस्त, देसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिंगलाज दान चारण

देसूरी ।। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक तस्कर देसूरी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। देसूरी थानाधिकारी घेवरसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन पर गठित टीम ने सोमवार शाम को देसूरी नाल हरिओम आश्रम नाकाबंदी पॉइंट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।इसी दौरान एक मोटरसाइकिल के पीछे सफेद प्लास्टिक कट्टे में संदिग्ध वस्तु भरी हुई थी।जिसको रुकवाकर जांच की तो 9 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त पाई गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी तस्कर प्रभुलाल लौहार पुत्र लादूराम, उम्र 19 वर्ष, निवासी परडोदास थाना रायला जिला भीलवाड़ा को को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर दिया। डोडा पोस्त खरीदने व बेचने के सम्बन्ध में पुलिस अनुसंधान करने में जुटी हुई है। तस्कर गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में थानाधिकारी घेवरसिंह, कालूसिंह, ओटाराम, सुंदरसिंह, कल्याणसिंह, रमेश कुमार, रामचन्द्र, मुकेश कुमार, हरिराम का कार्रवाई में विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles