प्रशासन गांवो के संग अभियान से लोगो को फायदा

प्रशासन गांवो के संग अभियान से लोगो को फायदा
शिविर में 70 वर्षो बाद हुए जमीनी बंटवारे से खिले चेहरे
केसुली में आयोजित शिविर में विधायक जोजावर ने की अध्यक्षता

हिंगलाज दान चारण

देसूरी ।। सरकारी योजनाओं से कोई भी वंचित नही रहे,सबकी मांगो को सुना जाएगा तथा हाथो-हाथ निवारण किया जाएगा।ये उद्बोधन केसुली पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान में मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने कहे।आयोजित शिविर की अध्यक्षता विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने की।इस दौरान उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए विकासकार्यो से कोई भी गांव वचिंत नही रहेगा।साथ ही ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना व तुरन्त राहत प्रदान करने को निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत के कुशल नेतृत्व में कई लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन को एक ही जगह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिले।इसी कड़ी में उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने प्रजेंटेशन देते हुए योजनाओं का लाभ को लेकर जानकारी दी।शिविर में कई तरह के प्रकरण दर्ज हुए।जिसका उसी समय निवारण किया गया।इसी बीच ग्रामीणों ने ढेलड़ी-केसुली सड़क डामरीकरण की विधायक की समक्ष मांग रखी।उन्होंने पक्की सड़क बनाने का भरोसा दिलाया।

एडीएम ने शिविर का किया निरीक्षण

शिविर का पाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभानसिंह ने निरीक्षण किया।उन्होंने शिविर के पंडालों में लगे विभागीय काउंटर पर अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट व व्यवस्थाओं को जाना।इससे पूर्व विधायक ने भी निरीक्षण किया।उन्होंने लोगो को फायदा पहुचाने को लेकर निर्देश दिए।

शिविर में सैकड़ो लोग हुए लाभान्वित

प्रशासन गांवो के संग अभियान में वर्षो से लंबित पड़े प्रकरणों सहित योजनाओं से सैकड़ों लोगों को फायदा हुआ।शिविर में आवासीय पट्टा111, खसरा विभाजन 21, सिमा ज्ञान 30, नामांतरण 80, भूमि आवंटन प्रस्ताव 8, मुख्यमंत्री चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन 70, श्रम पंजीयन30, जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र7, जॉबकार्ड 21, रोजगार आवेदन 266, पेंशन पीपीओ 17, रोजवेज पास आवेदन 31, अनुदान के तहत फसल स्प्रे मशीन 2, थ्री फेज मीटर2, राजस्व रेकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण, जमाबंदी नकले सहित विभिन्न योजनाओं से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला।लाभान्वित हुए लोगो शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।

इनकी मौजूदगी में शिविर सम्पन्न

शिविर में विधायक खुशवीरसिंह, एडीएम चंद्रभान सिंह ,एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार कैलाश इनाणिया, विकास अधिकारी भैरूसिंह राजपुरोहित, सरपंच जयदेवसिंह चारण, जिला परिषद सदस्य रेणु कुंवर, पंचायत समिति सदस्य बिंजराज सिंह, ग्रामविकास अधिकारी शंकरचन्द रजवार, पूर्व सरपंच मनाराम, कैलाशदान, गुमानसिंह व वार्डपंच सहित कई अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles