प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली के चलते लीज धारकों में भारी आक्रोश
भावंडा में लीज धारकों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना
रिपोर्ट – कमाल किशोर तंवर
खींवसर ।। उपखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कार्य धडल्ले के साथ चल रहा है। क्षेत्र के गांव में अवैध खनन का कार्य रोकने के बजाय प्रशासनिक अधिकारी वैद्य लीजधारकों को परेशान करने में तुले हुए हैं। वहीं दूसरी ओर लीजधारक भी प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से खफा हैं।प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली के चलते लीज धारकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। गुरुवार को लीज धारकों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया है
ग्राम भावंडा में खींवसर एसडीएम राजकेश मीणा व नागौर एसडीएम अमीत चौधरी ने राजनैतिक अप्रोच के चलते से अवैध खनन को रोकने के बजाय वैध लीज धारक की माइंस पर पहुंच कर बिना किसी वजह से नागौर एसडीएम अमित चौधरी ने एक युवक को दो चांटा लगा दिया। वही मौके से तीन डंपर व दो जेसीबी मशीन जप्त करके भावंडा पुलिस को सुपुर्द किया।
ताज्जुब की बात यह है कि वही मौके पर मौजूद खनिज विभाग के अधिकारी प्रेमसुख चौधरी द्वारा बार-बार एसडीएम को वैध लीज होने की बात कहते रहे मगर एसडीएम नहीं माने और खनन कार्य में काम में लिए जा रहे तीन डंपर व दो जेसीबी सहित संसाधन को जप्त कर भावंडा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा नागौर एसडीएम चौधरी ने यह बात कहे ड़ाली कि अगर सीएम भी आ जाए तो भी कार्रवाई करूंगा। प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली के चलते उपखंड क्षेत्र के लीज धारकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
लीजधारको का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी बिना वजह लीज धारकों को परेशान करने में तुले हुए हैं। उपखंड क्षेत्र के लीज धारकों ने प्रशासनिक अधिकारियों के रवैए के चलते अनिश्चितकालीन धरना दिया। लीज धारकों का कहना है कि सरकार को करोड़ो रुपए की राजस्व आय अदा कर रहे हैं,फिर भी खींवसर एसडीएम राजकेश मीणा व नागौर एसडीएम अमीत चौधरी द्वारा लीज धारकों को परेशान करके कार्य प्रभावित कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि लाइमस्टोन के अवैध खनन तो प्रशासन से रुक नहीं पा रहा है और सरकार को करोड़ों का राशि देने वाले लीज धारकों को प्रशासन भी बेवजह परेशान कर रहा है सरकार की ओर से प्रशासन व खनिज विभाग को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने की हिदायत दे रही है। अब तो दूसरी और प्रशासन के अधिकारी व खनिज विभाग की बात नहीं मानकर वैध लीज धारकों को परेशान करने पर तुला है इससे वैध लीज धारकों में रोष व्याप्त है। वहीं प्रशासन की कार्रवाई से लीज धारकों का खनन कार्य प्रभावित हो रहा है। लीज धारकों की खनन मशीन और डंपर को जप्त करने से अवैध खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
ऐसी स्थिति में देखा जा रहा है कि वैध लीज धारकों को प्रशासनिक अधिकारी परेशान करने से अवैध खनन कर्ताओं पर प्रशासन अधिकारी पूरी तरह मेहरबान हो रहे है। कुल मिलाकर अवैध खनन कर्ताओं की पौ बारह हो रही हैं। वैध लीज पर कार्य बंद होने से अवैध खनन कर्ता गलत तरीके से माल की सप्लाई कर भारी मुनाफा कमा रहा है। इसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उपखंड क्षेत्र के गांव में अनगिनत बड़े पैमाने पर लाइमस्टोन पर खनन होता है लेकिन एसडीएम ने इनकी जगह वैद्य लीजो पर कार्रवाई करके परेशान कर रहे हैं।
इनका कहना है
भावंडा में कार्रवाई में जप्त वाहन को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। खनिज विभाग व परिवहन विभाग को अवगत करवा दिया गया है जांच के बाद वाहन को छोड़ दिया जाएगा
राजकेश मीणा
एसडीएम खींवसर
जहां पर एसडीएम ने कार्रवाई की वह लीज वैध थी, एसडीएम को अवगत भी करवा दिया गया है।
खनिज विभाग के अधिकारी
आनंद कुमार
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वेद लीज धारकों को परेशान किया जा रहा है जिसके कारण कार्य प्रभावित हो रहा है वही लीज धारको में भारी आक्रोश है।
लीज धारक परमानंद शर्मा