पैरा लीगल वाॅलेन्टिर्स की वर्चुअल बैठक आयोजित कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
मुकेश प्रजापत
Merta City ॥ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एंव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उर्मिला वर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेडता के निर्देशानुसार एवं एक्शन प्लान की अनुपालना में पैरा लीगल वाॅलेन्टिर्स की मासिक बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। वर्चुअल बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरजा दाधीच ने मेडता न्यायक्षेत्र के समस्त पैरालीगल वाॅलेन्टिर्स को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यशैली एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टिर्स के कार्याे के बारे मे जानकारी प्रदान की। साथ ही सचिव ने यह भी बताया कि समस्त पैरा लीगल वाॅलेन्टियर्स अपने क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी हैल्पलाईन नम्बर 8306002132 व लैण्डलाईन नम्बर 01590-294039 का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोरोना के बारे में जागरूक किया जा सके। सचिव महोदया ने पैरा लीगल वाॅलेन्टिर्स को निर्देशित किया कि वे आमजन को कोरेाना के प्र्रति जागरूक करे, मास्क का उपयोग व उचित दूरी बनाये रखने हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगो मे प्रचार-ंउचयप्रसार करे।