पादू कलां में परशुराम जयंती सादगी पूर्ण मनाई गई
दीपेन्द्र सिंह राठौड़
पादू कलां । कस्बे के चारभुजा मंदिर के पीछे परशुराम चौक परशुराम जयंती जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान विष्णु के छठे अवतार और विप्र कुल शिरोमणि तेजप्रतापी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पादूकलां कस्बे की परशुरामजी महाराज कोरोना की जारी गाइड लाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जयंती सूक्ष्म रूप से सादगी साथ मनाई गई । श्री गोपाल बोहरा ने ने बताया कि अक्षय तृतीया के महापर्व व भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर कोरोना जैसी महामारी के चलते और सरकार की जारी गाइड लाइन के अनुरू जिसमें पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई और हवन के माध्यम से भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की जिससे कोरोना महामारी से जूझते भारतवर्ष को प्रभु बीमारी से निजात दिलाएं और शांति स्थापित करें यही प्रभु से कामना की गई। कोरोना के चलते इस बार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किसी भी प्रकार के कार्यक्रमो को करना सम्भव नही है इसलिए सभी विप्र बंधुओ से अनुरोध किया गया कि घरों में रहकर सुरक्षित रहकर भगवान के जन्मोत्सव का उत्सव घर मे ही मनाएं जिससे सरकार की लॉकडाउन की गाइड लाइन की पालना हो सके और कोरोना से खुद को व परिवार को सुरक्षित रख सकें भगवान परशुराम महाराज की विधिवत पूजा अर्चना कर देश में कुशल युवा गांव में खुशहाली की कामना की कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने की अरदास लगाई। इस मौके पर सत्यनारायण बोहरा, चांदमल उपाध्याय,श्री गोपाल बोहरा, गजराज उपाध्याय ,सुनील कुमार उपाध्याय, कालुराम प्रजापत आदि मौजूद रहे । इसीप्रकार गांव मेवड़ा मेंश्री भगवान परशुरामजी की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई ,माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर सुरेश मेवड़ा ने परशुराम जी के जीवन परिचय दिया ,यह विष्णु भगवान के छठे अवतार थे। इन्होंने पाप का २१बार विनाश किया और पृथ्वी की रक्षा करी एवम कोरोना के कारण घर पर ही आयोजन किया,परशुराम भगवान से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की पूजा अर्चना की गई।