पादूकलां पुलिस थाने में होली व आगामी त्योहारों के मद्देनजर सीएलजी मीटिंग का हुआ आयोजन 

पादूकलां पुलिस थाने में होली व आगामी त्योहारों के मद्देनजर सीएलजी मीटिंग का हुआ आयोजन 

सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी नियमों का पालन करने और मास्क लगाकर बाहर निकलने की कही बात 

दीपेन्द्र सिंह राठौड़

Padu Kallan ।। पादूकलां पुलिस थाने में शुक्रवार को पुलिस थाना के थाना अधिकारी अशोक बिशु की अध्यक्षता में होली व आगामी त्योहारों के मद्देनजर सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान होली सहित आगामी त्योहारों और कोरोना नियमों का पालन करने को लेकर चर्चा की गई। थानाधिकारी अशोक बिशु ने सभी मौजूद जनों को आग्रह किया कि होली रंगों का त्योहार है। इसे बिना किसी ईर्ष्या और द्वेष की भावना से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाया जाए। थाना अधिकारी ने दुकानदारों से दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने के लिए भी आग्रह किया। कहा कि संकरी गलियों में दुकानों के बाहर अनावश्यक अतिक्रमण से राहगीरों और ग्राहकों को परेशानी होती है। थानाधिकारी बिशु ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समाजसेवी सरपंच प्रतिनिधि शिवजीराम फडोद, पूर्व प्रधान मोतीराम बेड़ा, गौशाला अध्यक्ष पवन सांड, रामस्वरूप टेलर, जाहिद गौरी, अहसान अली, डोडियाना उप सरपंच दामोदर पारिक, हाजी नवाब अली कुरैशी, ईदुतेली, राकेश टंडन, मनीष व्यास,रामनिवास डांगा हैंड कांस्टेबल रामजीवण, भंवरलाल, मदनगोपाल, कांस्टेबल हेमेंद्र चौधरी, आसूचना अधिकारी गोविन्द ताड़ा, कांस्टेबल रविकुमार, सुखदेव बारुपाल, महेश कुमार, दौलत राम, रामदीनमीणा, रामदेव सिंह, धर्मेंद्र, भोजराज सिंह सहित कई सीएलजी सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles