नारलाई पंचायत भवन का 15 लाख से होगा जीर्णोद्धार, सरपंच मीणा ने भामाशाह को किया प्रेरित

नारलाई पंचायत भवन का 15 लाख से होगा जीर्णोद्धार, सरपंच मीणा ने भामाशाह को किया प्रेरित
शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन कर कार्य किया शुरू

हिंगलाज दान चारण

देसूरी ।। नारलाई ग्राम पंचायत भवन का भामाशाह के सहयोग से अब कायाकल्प होने जा रहा है।सरपंच शेखर मीणा की प्रेरणा से नाड़ोल निवासी मुकेश चोपड़ा अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी शकुंतला बेन की इच्छाओं के अनुरूप उनकी यादगार को चिरस्थाई बनाने के लिए नारलाई ग्राम पंचायत भवन का जीर्णोद्धार करवा रहे है।सरपंच मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन काफी पुराना हो चला था।जिसके मरम्मत की आवश्यकता थी।जिसको लेकर चौपड़ा परिवार को आग्रह किया।उन्होंने इस विकासकार्य का बेड़ा उठाया है।जीर्णोद्धार कार्य मे अनुमानित 15 लाख रुपये खर्च होंगे।कार्य होने पर पंचायत भवन का अलग ही निखार होगा।गौरतलब है कि शकुंतला बैन नारलाई की पीहर बेटी है।जिनका परोपकार,जीवदया,सार्वजनिक व जनहित कार्यो के प्रति लगाव था।निर्माण कार्य आरम्भ होते ही ग्रामवासियों के चेहरे पर ख़ुशी का इजहार दिखाई पड़ा।ज्ञातव्य है कि पंचायत भवन 70 वर्ष पहले बनाया गया था।जिसकी अब मरम्मत की जरूरत थी।साथ ही बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने लग जाता।ऐसे में आमजन के कार्यो को निस्तारण करने में दिक्कतें आती।वही पंचायत का रिकॉर्ड संधारण को लेकर काफी सजग रहना पड़ता था।जीर्णोद्धार से सारी समस्याएं मिट जाएगी।पंचायत परिसर में सीमेंट ब्लॉग लगाये जायेंगे।मुख्य द्वार को कलाकृति व ऊँचाई के साथ नया स्वरूप दिया जायेगा।आसपास के क्षेत्र में पहली बार ग्राम पंचायत जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है।इस दरमियान सरपंच व ग्रामविकास अधिकारी के लिए पंचायत भवन में बने अन्य कमरे में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।जिससे आमजन के पंचायत सम्बंधित कार्य निर्बाध रूप से होते रहेंगे।

विधिवित तरीके से किया भूमिपूजन

शुभमुहूर्त के आधार पर बैठक हॉल में देवताओं की पूजा-अर्चना व ऋद्धि-सिद्धि से भूमि पूजन का आयोजन किया गया।अभिनय कार्य को लेकर ईश्वर से मंगलकामनाएँ की गई।भूमि पूजन के बाद सरपंच शेखर मीणा सहित पांच जनों ने गैंती चलाकर कार्य का शुभारंभ किया।इस दौरान भामाशाह को प्रेरित करने वाले सहयोगी चेलाराम देवासी, ग्रामविकास अधिकारी अचलसिंह सोलंकी, वार्डपंच रमेश चौधरी, अमृत मालवीय, घीसुलाल, दिनेश, कानाराम, पुनाराम, मुकेश सुथार, भारतसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

तीन माह में होगी कायाकल्प,निखरेगा स्वरूप

जीर्णोद्धार में पंचायत का पुराना भवन जिसमे बैठक हॉल, सरपंच व ग्रामविकास अधिकारी कक्ष,मुख्य द्वार व परिसर मैदान में सीमेंट ईंट के ब्लॉग लगाए जाएंगे।इसके अंतर्गत भवन की ऊँचाई,टाइल्स,रंगरोगन इत्यादि शामिल है।साथ ही मुख्य द्वार को आकर्षक बनाया जाएगा।भामाशाह ने ठेकेदार को ये कार्य तीन माह में पूरा करने का दायित्व दिया है।जिसका निर्माण कार्य अब युद्धस्तर पर जारी है।

इनका कहना है…
पाली जिले में पहली बार भामाशाह के सहयोग से पंचायत भवन का 15 लाख की लागत से जीर्णोद्धार हो रहा है।जो नारलाई वासियों के लिए गौरव की बात है।भामाशाह का अभिनन्दन।
शेखर मीणा
सरपंच,ग्राम पंचायत नारलाई

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles