नहरी पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत नही होने से ग्रामीण परेशान

नहरी पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत नही होने से ग्रामीण परेशान

ओमप्रकाश

Merta City ॥ जारोड़ा मे नहरी पानी की आपुर्ति देने के गांव मे डाली गई पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत नही होने से ग्रामीणों को आवगमन करने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।गांव मे नहरी पानी की आपुर्ति देने के जगह जगह पर बने पाॅइंटों को पाइप लाइन से जोड़ने के लिए गांव मे लाखों रूपए की लागत से बनी सीसी ब्लाॅक सड़कों की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन पाइप लाइन डालने के एक वर्ष बाद भी खोदी गई सड़कों की वापिस मरम्मत करने की सुध नहीं ली गई।सडक़ की मरम्मत नही होने से घरों से निकलने वाला पानी सड़क के बीच बने गडडों मे हर समय भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को आवगमन करने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है वही कई बार सड़क के बीच बनी खाई से वाहन का संतुलन बिगड़ने से दुपहिया चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते है।ग्रामीणों की मांग है कि खुदाई की गई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए।ताकि ग्रामीणों को आवागमन करने में हो रही परेशानी से राहत मिल सके।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles