धानसा में बाबा के वार्षिक मेले का आयोजन, आसपास के गांवों से पहुंचे श्रद्धालु
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान ।। निकटवर्ती धानसा कस्बे में स्थित श्री जालंधर नाथजी मंदिर तीर्थ स्थल पर वार्षिकोत्सव मेला होली के दुसरे दिन भरा गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जालोर जिले के धानसा कस्बे में स्थित श्री जालंधर नाथजी महादेव बाबा के मंदिर में वार्षिक मेले के दौरान आसपास के गांवों से काफी कम संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंगलवार को मेले के आयोजन पर श्री जालंधर नाथजी महादेव मंदिर का विशेष फुल-मालाओं से श्रृंगार कर सुबह व शाम महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।
बाबा के दरबार में सुबह से शाम तक बाबा भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगा रहा।
मेले में सुबह-सुबह से ग्रामीणों के आने जाने प्रारंभ हो गए। वहीं महिलाओं द्वारा गीत गाते हुए बाबा के मंदिर में लड्डू व चुरमे का प्रसाद चढा कर वितरण किया गया। मेले मे सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर खरीदारी कर छोटे झुल्लो व ऊंट की सवारी का आनंद लिया। कोरोना के कारण ईस बार मेले में बाहर गांवों के लोग काफी कम संख्या में पहुंचे ।