देसूरी थानाधिकारी रहे चौधरी समेत सात जवानों को दी विदाई, सैकड़ो की तादाद में पहुचे लोग

देसूरी थानाधिकारी रहे चौधरी समेत सात जवानों को दी विदाई, सैकड़ो की तादाद में पहुचे लोग

हिंगलाज दान चारण

Pali ।। देसूरी पुलिसथाना परिसर में रविवार शाम देसूरी थानाधिकारी रहे सुरेश चौधरी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सेकड़ो की तादाद में कस्बे के ग्रामीण, भामाशाह, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर भावभीनी विदाई दी। साथ ही वर्तमान थानाधिकारी घेवरसिंह गुंसाइवाल का स्वागत किया।इस दौरान हेड कांस्टेबल मांगीलाल विश्नोई, फूलचंद, राजेन्द्र कुमार, रणवीर सिंह, अमरचंद, बंशीलाल, चंद्रशेखर को सर्वश्रेष्ठ सेवाए देने पर माला व साफा पहनाकर स्वागत कर विदाई दी। वर्तमान थानाधिकारी घेवरसिंह ने कहा कि हमारा सुरेश चौधरी से पुराना नाता रहा है।उन्होंने हमेशा बेहतरीन सेवाएं दी है। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि सीएलजी,समाजिक संघठन,आमजन के सहयोग से बेहतरीन पुलिसिंग स्थापित करेंगे।किसी के साथ अहित नही होगा।उन्होंने पुलिसथाना स्टाफ़ की ओर से चौधरी का भव्य बहुमान किया व उपहार के रूप में साइकिल भेंट की।बाद में पुलिस निरीक्षक सुरेश चौधरी ने समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा मिले अपार स्नेह से अभिभूत हूं। हमेशा टीम वर्क के रूप में कार्य किया।कोशिश रही कि किसी को तकलीफ नही हो।सेवा के रूप में कार्य करते रहे।अब पाली में स्थानांतरण जरूर हुआ है लेकिन देसूरी वासियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।

निवर्तमान थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने देसूरी थाने में पद ग्रहण करने के पश्चात देसूरी थाने का समाजसेवियों व भामाशाहों को प्रेरित कर नवनिर्माण कराया था।जिसमे थानाधिकारी कक्ष,आवास, गार्डन,थाना परिसर में सीसी ब्लॉक,मुख्य द्वार समेत कई कार्य करवाए।लेकिन अब थानाधिकारी चौधरी का स्थानांतरण पाली सदर थाने में हो गया।वे सहज व कर्तव्य के प्रति सदैव त्तप्तर रहे।उनकी सेवाएं क्षेत्रवासियों का यादगार पल बन गया।जिसके चलते आज कई जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी साफा माला व उपहार देकर थानाधिकारी चौधरी व विदा हो रहे जवानों को विदाई देने पहुचे।
इस दौरान वर्तमान थानाधिकारी घेवरसिंह गुंसाइवाल, एएसआई मांगीलाल सोलंकी, हेड कांस्टेबल दलपतसिंह राठौड़ पुखराज, घाणेराव सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा, नारलाई सरपंच शेखर मीणा, देसूरी सरपंच केसाराम भील, बीसीएमओ राजेश राठौड़, प्रह्लाद सिंह सोलंकी अटाटिया, भीमसिंह, आनंद मेवाड़ा, गजेंद्र सुथार, पुलिस मित्र ओमप्रकाश मेवाड़ा, आरिफ मोहम्मद, जावेद खान, घनश्याम दर्जी, पुलिस मित्र निपल चंदू राणा, महेंद्र सरगरा, दौलाराम मेघवाल, दिलीप सोनी, गणपत चौधरी, अशोक पूरी गोस्वामी, महेंद्रसिंह दाता निवास, प्रभुदास वैष्णव, ओगड़राम सीरवी समेत सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles