देसूरी तहसीलदार हुए सेवानिवृत्त, दी विदाई
हिंगलाजदान चारण
Pali ।। देसूरी तहसीलदार माधोराम पुरोहित बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। जिनका विदाई समारोह तहसील कार्यालय सहित कई जगहों पर आयोजित किया गया। व देसूरी में करीब दो वर्षों से तहसीलदार पद पर रहते हुए सराहनीय सेवाएं देने के लिए जाने गए।जिसके चलते समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, सरकारी महकमो में लगे कार्मिको सहित आमजन भी विदाई देने पहुचे। इससे पूर्व दादाई, सुमेर में भी समारोह आयोजित किये गए थे। वही आज लीगल एक्टिव क्लब देसूरी की ओर से कस्बे की एक निजी होटल में समारोह किया गया ।इधर,नाड़ोल स्थित ऋषिकेश्वर महादेव मंदिर पर ग्राम पंचायत नाड़ोल व भामाशाहों ने भव्य विदाई समारोह को अंजाम दिया।नाडोल सरपंच फूलकंवर राजपुरोहित सहित ग्राम पंचायत कोरम ने उन्हें साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया।
समारोह में भामाशाह पीथाराम ग्यावत, रमेश कुमार ग्यावत एवं समाजसेवी गुलाबसिंह राजपुरोहित, का विशेष सहयोग रहा।बाद में नारलाई सरपंच शेखर मीणा भी पहुचे।उन्होंने साफा व माल्यार्पण के साथ गर्मजोशी से भावभीनी विदाई दी।जीवन मे यह पल यादगार बना रहे इसको लेकर नारलाई जेकल पहाड़ की तस्वीर का उपहार दिया।सरपंच शेखर मीणा ने बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में दी गई सेवाएं अद्वितीय है।उनके सुखद जीवन की मनोकामना व्यक्त की।
इस दौरान देसूरी विकास अधिकारी भेरूसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी गुलाबसिंह राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी ढलाराम चौहान, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश सिंह गहलोत, शैतानसिंह करणवा, भाजपा नेता ओगड़राम सीरवी,रमेश सीरवी, प्रकाश माली, भारतसिंह राव, देसूरी तहसील के पटवारी, वकील मण्डल, पंचायत समिति कार्मिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के आए हुए लोगों के लिए स्नेहभोजन की भी शानदार व्यवस्था रखी हुई थी।देसूरी तहसीलदार माधोराम पुरोहित सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी है। उन्होंने हमेशा आमजन की फरियाद का त्वरित संज्ञान लेकर राहत प्रदान की।कार्यकाल के दरमियान ऑनलाइन म्यूटेशन,ऑनलाइन तरमीम रेकॉर्ड शुद्धि,अतिक्रमण हटाने जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किये।यही वजह है कि लोगो मे तहसीलदार के प्रति सम्मान दिखाई पड़ा।विदाई देने आये लोगो का तहसीलदार ने आभार व्यक्त किया।माधोराम पुरोहित ने अपने पैतृक गांव आने का सबको निमंत्रण दिया।