दगदी परिवार ने द्वादशी के अवसर पर लापसी बनाकर गौ माता में खिलाई

दगदी परिवार ने द्वादशी के अवसर पर लापसी बनाकर गौ माता में खिलाई

राजाराम पटेल

Jasnagar ।।  जसनगर कस्बे में सरकार द्वारा बंद किए जा रहे मृत्युभोज की गाइड लाइन की पालना हुए जागरूक दगदी माली परिवार ने भी मालीयो की ढ़ाणी, नदीपुरा में गत दिनो पानी देवी दगदी नदीपुरा का र्स्वगवास हो गया था। जिसके उपल्क्ष में सोमवार को द्वादशी के कार्यक्रम का आयोजन होना था । जहां सरकार द्वारा मृत्युभोज बंद करने में लगी है उसी सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए इस अवसर पर मृत्युभोज को बंद करके एक जागरूक समाज सेवी परिवार होने का सन्देश दिया है।

पानी देवी धर्मपत्नी स्व.श्री आशुराम के सुपुत्र मदनलाल, सुखाराम, बुधाराम, परमाराम दगदी माली परिवार ने अपने माताजी के द्वादशी के अवसर पर सामूहिक रूप से मृत्युभोज ना करके केवल नो कन्याओं को भोजन कराकर अपने माताजी का कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया। एक सामाजिक परंपरा का निर्वाह करते हुए स्व.श्रीमती पानी देवी के द्वादशी के अवसर पर समाज के लिए किया जाने वाला सामूहिक रूप से मृत्युभोज की जगहे जसनगर कस्बे की श्री मरुधर केसरी गौशाला एवं श्री कृष्ण गौशाला केकिन्दड़ा की गौ शाला में सवा पांच क्ंिवटल लापसी बनाकर गौ माता में खिलाई गई । इस अवसर पर एक सामाजिक परंपरा का निर्वाह एवं सरकार द्वारा बंद किए गए मृत्युभोज की गाइड लाइन की पालना साथ-साथ।

जसनगर कस्बे में श्रीमती पानी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री आशाराम दगदी के द्वादशी के कार्यक्रम के अवसर पर मृत्युभोज का बहिष्कार करते हुए सोमवार को श्री मरुधर केसरी गौशाला जसनगर एवं श्री कृष्ण गौशाला केकिन्दड़ा की गौ शाला में सवा पांच क्विंटल लापसी बनाकर गौ माता में खिलाई इस अवसर पर मदनलाल, बुद्धाराम, सुखाराम, परमाराम, रामदेव, रामनिवान, मनीष, सुनील, प्रकाश, आंनद, बंसीलाल,राकेश, महेन्द्र, चेतन, किशनलाल दगदी माली आदि उपस्थि रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles