जेएलएन अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण
नागौर ।। जेएलएन अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट का जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान अंबुजा सीमेंट लिमिटेड द्वारा निर्मित प्लांट का जायजा लेते हुए अंबुजा के अधिकारी से प्लांट संबंधी निर्माण कार्याे की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा गत निरीक्षण में दिए निर्देशानुसार शेड लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इस प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन व सिलेण्डर के रिफिलिंग का कार्य शुरू हो गया है।
इसके बाद जिला कलक्टर ने नगरपरिषद द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया तथा प्लांट में बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि प्लांट के शेड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और आगामी सप्ताह में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
रीको के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने बताया कि जेएलएन परिसर में निर्मित विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिनमें 100 सिलेण्डर प्रतिदिन जेएलएन स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्लांट से उत्पादन हो रहा है। साथ ही अब अंबुजा द्वारा लगाये गए ऑक्सीजन प्लांट से प्रतिदिन 175 से 200 सिलेण्डर का उत्पादन शुरु हो गया है तथा नगरपरिषद द्वारा निर्मित ऑक्सीजन प्लांट से आगामी सप्ताह में प्रतिदिन 100 सिलेण्डर का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
जिले के ऑक्सीजन प्लांट रीको के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन प्लांट विकसित किए जा रहे है। जिसमें राजकीय चिकित्सालय लाडनूं में एनएचएआई एवं डीआरडीओ द्वारा 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर व तापड़ीया ट्रस्ट द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के प्लांट, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जायल में तापड़ीया ट्रस्ट द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता का प्लांट, राजकीय चिकित्सालय कुचामनसिटी में स्वायत शासन विभाग द्वारा 75 ऑक्सीजन सिलेण्डर व एचपीसीएल द्वारा 90 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता का प्लांट, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकराना में नगरपरिषद मकराना द्वारा 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता का प्लांट, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ता में नगरपालिका मेड़ता द्वारा 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता का प्लांट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावां, छोटी खाटू व परबतसर एवं उप जिला अस्पताल डीडवाना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 35-35 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के प्लांट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेगाना में नगरपालिका डेगाना द्वारा 30 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के प्लांट विकसित किए जा रहे है। इस प्रकार पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का निर्माण सुनिश्चित होने से इन प्लांट से ऑक्सीजन का अतिरिक्त भण्डारण भी आसान होगा। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी मौजूद रहे।