जलीय जीवो को बचाने के लिए तालाब में डलवाया पानी के टैंकर
नरोत्तम जारोङियां
Merta City ।। गर्मी के मौसम में तालाब में हो रही पानी की कमी के बाद युवाओं की मुहिम से जल की रानी के लिए जल की व्यवस्था की गई। वर्तमान में भीषण गर्मी प्रकोप से जनजीवन बेहाल है। पानी की किल्लत चरम पर होने से तेज धूप से ताल तलैया का पानी सूखने लगा है। जलीय जीव पानी के अभाव में दम तोड़ने लगे। पानी मात्रा कम होने और ताप बढ़ने से पानी में जलीय जीव और मछलियां तड़पने लगी। वही सरोवर में मछलियों के जलीय जीवो को बचाने की मुहिम में युवा कार्यकर्ता आगे आऐ। कुरङायां निवासी नरोत्तम जारोङियां ने बताया की फालकी गांव का तालाब सूखने पर मछलियों का जीवन खतरे में पड़ गया । इसी को लेकर गांव के नौजवानों ने खाली हो रहे तालाबों में मछलियों के लिए टैंकर द्वारा पानी डालने की व्यवस्था की ताकी जलीय जीव के प्राण बचाए जा सके। इस कार्य को रामावतार भंवरिया ने सहराया। इसी अवसर पर प्रकृति प्रेमी सुभाष खदाव, राजस्थानी युवा लेखक रामकुमार पारासरिया, रविंद्र पारासरिया,सेठाराम पारासरिया,सुभाष, सुनील मुंडेल, सरफराज खान, रामअवतार पूनिया, हरेंद्र चोटिया, रामेश्वर मुंडेल सहित गांव के अन्य युवक मौजूद रहे ।