ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ शीतला माता का किया पूजन

ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ शीतला माता का किया पूजन

रिपोर्ट – राजाराम पटेल

Jasnagar ।। जसनगर अटूट आस्था और विश्वास प्राचिन शीतला माता मंदिर में शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जसनगर कस्बे में पीपली बाड़ी स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में भक्तो ने लगयाा बासोड़ा का भोग। जसनगर कस्बे के पीपली बाड़ी स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में शनिवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस भजन संध्या का शुभारंभ शीतला माता मंदिर में तेजाराम सांखला, नेमाराम, मनोहर सांखला, प्रकाश भोपा, पाबुराम कुमावत आदि ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। तथा इस दौरान भजन संध्या में सोनू प्रजापत एंड पार्टी गेमलिया वास द्वारा गणेश वंदना के साथ निज मंदिरया में घूमता पधारो गणपति देवा………….. से आगाज किया । इस भजन संध्या में लारे लागी ओ म्हारे शीतला माता…..,मंदिर बड़ा जोर को बणीया है थारो शीतला माता…,बजरंग बाला फेरू तेरी माला….., घमड़ घमड़ घोटो बालाजी थारो घोटो घूमे वो भक्तों की रक्षा के लिए….. सहित आदि भजनों की प्रस्तुति के साथ बोर होने तक भजन संध्या का आयोजन चलता रहा ।

रविवार को प्रात: 4:00 बजे से ही प्राचीन शीतला माता मंदिर में बासोड़ा का भोग लगाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा इस प्राचीन शीतला माता मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही शीतला माता पूजन के दौरान भक्तों ने बासोड़ा का भोग लगाया जिसमें खाजा, पापड़ी, दही, पुड़ी, खीचीया, राईता आदि का भोग लगाकर बीमारी से बचाव के लिए कस्बे सहित क्षेत्र में खुशहाली की मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर मेघराज गहलोत, रतनलाल सांखला, मनोहरलाल माली, पूनमचंद टेलर, राजाराम पटेल, बाबुलाल सांखला, हीरालाल सांखलाआदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles