कृषि कुँए से चुराई मोटर व केबल, चार बदमाश गिरफ्तार
गुडा आसकरण में हुई चोरी का खिंवाड़ा पुलिस ने किया पर्दाफाश
हिंगलाज दान चारण
देसूरी ।। कृषि कुँए से चोरी करने वाले गिरोह का खिंवाड़ा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है। सुमेर पंचायत के गुडा आसकरण रेतिया बेरा पर 24 जून की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोर कृषि कुँए पर फसल सिंचाई के लिए लगी पांच हॉर्सपावर की मोटर व केबल चुराकर फरार हो गए थे। कुआँ मालिक गणपत सिंह के अनुसार आसपास पड़ताल करने पर भी कोई सुराग नही लग पाया। जिसके बाद 29 जून को खिंवाड़ा पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी के निर्देशन में वृताधिकारी हिमांशु जांगिड़ के निकटतम सुरविजन में थानाधिकारी मनमंथ आढा के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर तकनीक व मुखबिरो की मदद से घटना में वांछित अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मगरतलाव पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुनसिंह ने बताया कि गुडा आसकरण के कृषि कुँए पर हुई चोरी के मामले में बदमाश मुल्जिमान राजूसिंह रावत निवासी गुडा भोपसिंह, नारायणसिंह रावत पुलिसथाना केलवाड़ा, भगासिंह उर्फ भगवतसिंह पुलिस थाना केलवाड़ा, डालूसिंह पुलिसथाना केलवाड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी हुई पानी की मोटर व केबल समेत वारदात में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल को भी बरामद कर दिया।
गठित टीम की रही विशेष भूमिका
चोरी के इस प्रकरण में गठित टीम जिसमे थानाधिकारी मनमंथ आढा, मुख्य आरक्षक अर्जुनसिंह एवं दौलतसिंह व कांस्टेबल अजयसिंह, भवानीसिंह, श्रवण कुमार, रमेशचंद्र इत्यादि ने घटना से जुड़ी जानकारी की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए छानबीन की। जिससे चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जिस पर सुमेर सरपंच सोहनलाल जांगिड़ ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।