खींवसर सीएचसी में दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट, भामाशाह आ रहे मदद के लिए आगे

खींवसर सीएचसी में दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट, भामाशाह आ रहे मदद के लिए आगे

कमल किशोर तंवर  

Khinwsar ॥ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश की सरकार अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर से ग्रामीण इलाकों के भामाशाह अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। खींवसर सीएचसी में सोमवार को ग्राम पंचायत कांटिया की सरपंच श्रीमती रामी देवी सारण व भामाशाह ओमप्रकाश सारण व ग्राम पंचायत नारवा की सरपंच श्रीमती सुंदर देवी सियाग व समाजसेवी श्रवणराम सियाग ने मिलकर के द्वारा खींवसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सुपुर्द की है। खींवसर सीएचसी को 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई। भामाशाह ओमप्रकाश सारण ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में एक दूसरे का सहयोग करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में कोविड पॉजिटिव मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई हैं। इस दौरान समाजसेवी श्रवणराम सियाग ने खींवसर उपखंड के भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे कोरोना के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आएं और सहयोग दें, गौरतलब है कि खींवसर उपखंड में लगातार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भामाशाह अग्रणी भूमिका निभाते हुए कहीं पर ऑक्सीजन तो कहीं पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इस दौरान एसडीएम राजकेश मीणा,चिकित्सा प्रभारी डॉ जुगल किशोर सैनी, डा. शिव कुमार परतानी, डॉक्टर अरुण शर्मा, लक्ष्मण बेनीवाल, बलदेव राम सोंऊ, रामचंद्र जाजड़ा उपसरपंच बैरावास, घेवरसिंह सारण कनिष्ठ सहायक कांटिया सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles