खींवसर में निकाला फ्लैग मार्च, प्रशासन ने कहा कि अवेहलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

खींवसर में निकाला फ्लैग मार्च, प्रशासन ने कहा कि अवेहलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

कमल किशोर तंवर

खींवसर ।। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित की दूसरी लहर के चलते मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद चिंतित है। कोरोना संक्रमित के बढ़ते मामले को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री ने एक और नई गाइडलाइन जारी की है।यह गाइडलाइन 3 मई से लागू होगी। खींवसर शहर में रविवार को इसी संदर्भ में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे। इस दौरान तहसीलदार रूगाराम सैन ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमित के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। 3 मई से 15 दिन तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा लागू होगी। इसकी अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार ने शहरवासियों को अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने पर वाहन को सीज कर दिया जाएगा और 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन भी कर दिया जाएगा। इस दौरान थानाधिकारी जसवंत रलिया ने कहा कि कोरोना संक्रमित की दूसरी लहर भयानक है। बचाव ही उपचार है। इसलिए घरों में रहकर इस जंग को जीता जा सकता है। अब घरों के बाहर इधर उधर घूमने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। शहर में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागृत रहने की अपील की।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles