खिंवाड़ा उपतहसील कार्यालय में घुसकर भूमाफिया बने बाहुबली, महिला अधिकारी से की अभद्रता

खिंवाड़ा उपतहसील कार्यालय में घुसकर भूमाफिया बने बाहुबली, महिला अधिकारी से की अभद्रता

चारण समाज किया धरना प्रदर्शन, पुलिस ने तीन जनों को लिया हिरासत में

रिपोर्ट-हिंगलाज दान चारण

Pali ।। जिले में लगातार सरकारी कार्योलयों में कर्मचारियों को डराने-धमकाने जैसी वारदाते सामने आ रही है।लेकिन अब अधिकारी भी महफूज नही है।ऐसा ही वाकया खिंवाड़ा नायब तहसीलदार सुनीता चारण के साथ भी हुआ है।आरोपियों ने नायब तहसीलदार से अभद्रता की व राजकार्य में बाधा पहुचाई।जान से मारने जैसी धमकी दि।जिस पर नायब तहसीलदार ने 25 मार्च को ही खिंवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया था।लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से आहत होकर शुक्रवार को चारण एवं सर्वसमाज के सैकड़ो लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खिंवाड़ा पुलिस थाने के आगे प्रदर्शन किया व धरने पर बैठ गए।सूचना पाकर रानी तहसीलदार मौके पर पहुचे व घटना की जानकारी ली।धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की।उन्होंने मामले की गम्भीरता से तहकीकात एवं गिरफ्तार को लेकर आश्वस्त करने पर समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि भूमाफिया गिरोह से सरोकार रखने वाले खिंवाड़ा सरपंच श्रीपाल वैष्णव,महिपाल सिंह(वकील),प्रवीण मालवीय ने 25मार्च को कार्यालय समय मे खिंवाड़ा नायब तहसीलदार के कक्ष में पहुचकर कुछ देर तक वीडियो बनाया फोन बंद कर अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी साथ ही झूठे मुकदमों में फंसाने,सरकारी दस्तावेज फाड़ने की कोशिश की।वही उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपियों ने कस्बे में नियमो के विरुद्ध कई निर्माण कार्य कर रखे है।उन्ही में से एक वाणिज्य कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन है।जिसको लेकर अति.जिला कलेक्टर द्वारा स्थगन आदेश जारी किया हुआ है,यही मामला मारवाड़ जँ. विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने भी विधानसभा में भी मुद्दा उठाया है।इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को पुनः शुरू करवाने का सुनीता चारण पर दबाव बनाया जा रहा था।लेकिन नायब तहसीलदार सुनीता चारण द्वारा मना करने पर इस आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि आरोपियों द्वारा खिंवाड़ा में नियम विरुद्ध कई गैर कानूनी संपत्तियां अर्जित कर रखी है।जिनकी जांच होना भी जरूरी है।साथ ही बार काउंसिल से भी अपील की कि वे अपने स्तर पर जांच कर ऐसे वकील की सनन्द खारिज करने की कार्रवाई करें।

पुलिस ने खिंवाड़ा सरपंच सहित तीन लोगो को लिया हिरासत में

राजकार्य में बाधा पहुचाने एवं महिला अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर शुक्रवार को हुए प्रदर्शन एवं नायब तहसीलदार की शिकायत पर खिंवाड़ा पुलिस ने खिंवाड़ा सरपंच श्रीपाल वैष्णव, महिपाल सिंह व प्रवीण मालवीय को पुलिस हिरासत ले लिया है।इस मांग को लेकर चारण समाज के लोगो ने नारे बाजी की एवं प्रदर्शन भी किया था।वही बाद में रानी एसडीएम गोमती शर्मा ने मौके पर पहुचकर लोगो से वार्ता की एवं कड़ी कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया।जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया।

पटवारी को निलंबित करने की मांग

धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने रानी तहसीलदार को ज्ञापन देकर बताया कि घटना के दौरान खिंवाड़ा में कार्यरत पटवारी शंकर सिंह राजपुरोहित मौके पर मौजूद था।साथ ही वो भूमाफिया को प्रश्रय देते हुए ऐसी घटनाएं कारित करवा रहा है।उन्होंने रुपयों की लेनदेन से जुड़े एक वीडियो क्लिप होने की बात भी एसडीएम व तहसीलदार को बताई।लोगो ने कहा कि ऐसे लोगो को तुरंत ही जांच करवा कर निलंबित किया जाए अन्यथा चारण समाज के लोग पुनः धरने पर बैठेंगे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles