कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइंस का पालन जरूरी है :- खदाव

कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइंस का पालन जरूरी है :- खदाव
राजस्थानी युवा लेखक सुभाष खदाव का कहना है की

Merta City ।। कोरोना के काल में मदद हर किसी को मिलनी चाहिए चाहें वो मनुष्य हों या जन्तु। इस सोच के जरिए नजदीकी हमारे कुछ नौजवान युवकों ने गांव के खाली हो रहे तालाबों में मछलियों के लिए टैंकर द्वारा पानी डालने की व्यवस्था की। वह प्रकृति के लिए हमेशा तत्पर है। आगे भी जरूरत पड़ने पर ऐसे कार्य जरूर करेंगे।

युवा नेता व समाजसेवी रामकवार खदाव ने आमजन से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अनुशासन का परिचय देने की अपील करते हुए कहा है कि जान है तो जहान है। इस समय खुद को सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में शादी समारोह एवं उत्सव आदि खुशी से मनाए जा सके। उन्होंने कहा कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले व मुंह पर मास्क लगाए रखें और दो गज की दूरी का पालन करें। एक बार फिर से हम सभी को मिलकर कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में कामयाबी हासिल करनी होगी। हम सभी प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा जैसा महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अपने व प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की रक्षा एवं कोरोना को मात देने के लिए हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं। ग्रामीण क्षेत्र में लोग इस भयानक बीमारी को लेकर अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में हमें एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना करते हुए कोरोना के कुचक्र को तोड़ने में मदद करने की आवश्यकता है। सरकार कोरोना के संक्रमण की बढ़ती लहर को रोकने और आमजन को बचाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रही है आमजन इनकी अवहेलना कर रहे हैं जो हम सबको भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए बेवजह घर से बाहर नहीं निकले एवं मुंह पर मास्क लगाए रखें ताकि हम सभी इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बच सकें। इसके साथ ही व्याख्याता रामावतार भंवरिया, डॉ. रामरतन लटियाल, सुभाष खदाव व अन्य क्षेत्रवासियों ने खदाव की इस पहल का समर्थन किया।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles