कोरोना वेक्सिनेशन के महाअभियान के तहत मेड़ता में हुआ टीकाकरण
मुकेश प्रजापत
मेड़ता सिटी : कोरोना वेक्सिनेशन के महाअभियान के तहत शनिवार को मेड़ता ब्लॉक में साढ़े पांच बजे की रिपोर्ट के अनुसार 7865 नागरिको के कोरोना वेक्सीन के प्रथम तथा दूसरे डोज लगाए गए । मेड़ता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेड़ता ब्लॉक में कोरोना वेक्सिनेशन के महाअभियान के तहत शाम साढ़े पांच बजे तक 7865 नागरिको के कोरोना वेक्सीन के टीके लगाए गए । सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जनता क्लीनिक व आंगनवाड़ियों केन्द्र पर टीकाकरण किया जा रहा है । टीकाकरण महाअभियान के तहत नागौर जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मेहराम महिया द्वारा लगातार अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है ओर जनता को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक कर उनके नजदीकी वैक्सीन बूथ बनाये जा रहे है जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके वही टीकाकरण महाअभियान को लेकर मेडता उपखण्ड अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित , मेडता तहसीलदार भागीरथ चौधरी, मेडता विडीयो मूलाराम जांगू तथा मेडता अधिशाषी अधिकारी रामरतन चौधरी, डॉ सुशील कुमार दिवाकर द्वारा वेक्सिनेशन बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए और कोई बिना वेक्सीन के ना रहे उसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए । वही मेडता शहर जनता क्लीनिक तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सको, नर्सिग स्टाफ़, प्रसाविकाओ, कोविड स्वास्थ्य सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा द्वारा कोरोना वेक्सीन का सर्वे कर लगातार लगाई जा रही है। मेडता शहर में किये जा रहे वेक्सीनेशन जनता क्लीनिक द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर किये जा रहे वेक्सिनेशन की मोहम्मद फारुख, दिनेश दवे, सुनील विश्नोई, नन्दकिशोर प्रजापत, सुमित्रा, प्रदीप व्यास, महेन्द्र टेलर द्वारा मोनेटरिंग की गई ।