कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर प्रशासन ने दिखाई सत्ताई, अनावश्यक घूमने पर प्रशासन कर रहा है कार्रवाई
कमल किशोर तंवर
खींवसर ।। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चैन को तोडऩे के उद्देश्य से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान के बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 मई को संपूर्ण लोक डाउन की घोषणा के बाद उपखंड प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
10 मई को शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कुछ विशेष छूट के अलावा सबकुछ बंद करने की तैयारी को लेकर एसडीएम राजकेश मीणा ने बस स्टैंड का दौरा करते हुए जायजा लिया। तहसीलदार रूगाराम सैन ने बताया कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक दुकान के अलावा अन्य दुकान खुलने पर एवं सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। सेन कहां कि चाहे कोई भी दुकानदार हो उल्लंघन करने पर नहीं बख्शा जाएगा। एसडीएम मीणा ने बताया कि
खींवसर शहर के मुख्य मार्ग को पूर्ण रुप से बंद करवा दिए गए हैं। खींवसर थानाधिकारी जसवंत रलिया ने बताया कि बाहर से आने वाले वाहनों की स्थानीय पुलिस प्रशासन गहनता से जांच कर रही है। शहर के बाजार 11 बजे के बाद नहीं बंद करने पर स्थानीय प्रशासन ने कड़ाई के साथ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बिना मास्क व अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 25 चालान काटे गए।
वहीं मुख्य बाजार, चौराहे पर पुलिस चैक पोस्ट स्थापित कर मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है हैडकांस्टेबल रामरतन ने बताया कि अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो के चालन बनाए जा रहे है। तथा बिना वजह घूमने पर संस्थागत क्वारेंटाईन किया जा रहा है।