अनावश्यक रूप से दुकानें खोलने पर दुकानदार को पड़ा महंगा, अग्रिम आदेश तक दुकानें सीज

अनावश्यक रूप से दुकानें खोलने पर दुकानदार को पड़ा महंगा, अग्रिम आदेश तक दुकानें सीज

कमल किशोर तंवर

Khinwsar ॥ खींवसर उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अनावश्यक रूप से खुल रही दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर में अनावश्यक रूप से दुकानें खोलने एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करने पर आखिरकार दुकानदारों को महंगा पड़ा। वहीं स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से दुकाने नहीं खोलें। प्रशासन का सहयोग करें।

एसडीम राजकेश मीणा ने कमान संभालते हुए शहर के पुराने बाजार व सदर बाजार, बस स्टैंड पर कार्यवाही करते हुए अनावश्यक रूप से खुल रही दुकाने को अनिश्चितकालीन के लिए सीज कर दी। यानी प्रशासन ने आवश्यक दुकान के अलावा सभी दुकानों को सीज कर दी। प्रशासन की कार्रवाई के चलते एक बारंगी दुकानदारों में जोरदार हड़कंप मच गया। हालांकि राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में आवश्यक दुकाने खुलने की स्वीकृति दी है। वहीं स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के बार-बार आग्रह के बावजूद भी शहर के अधिकांश दुकानदारों ने प्रशासन का कहना नहीं मानते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए दुकाने नियमित रूप से खोलने लगे। वही दुकानदार दुकानों के बाहर बैठकर ग्राहकों को अंदर प्रवेश देकर बाहर से शटर बंद कर देते थे। यह खेल करीब शहर में काफी दिनों से चल रहा था। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी जसवंत रलिया, एसडीएम कार्यालय के लीडर विजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल घेवर राम, बलदेवराम सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles